पहलवान बजरंग पूनिया को NADA ने किया सस्पेंड, ये है बड़ी वजह

पहलवान बजरंग पूनिया को NADA ने किया सस्पेंड, ये है बड़ी वजह

पहलवानी में बड़ा नाम रखने वाले भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि पूनिया को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि मार्च में सोनीपत में आयोजित नेशनल ट्रायल्स के दौरान पूनिया ने डोप सैंपल नहीं दिया था, अब इसी के चलते उन पर ये कार्रवाई की गई है। अब जब तक पूनिया पर लगा निलंबन नहीं हटाया जाता तब तक वो किसी भी टूर्नामेंट या ट्रायल में हिस्सा नहीं ले सकते हैं।


आपको बता दें कि बजरंग पूनिया ने एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें डोपिंग एजेंसी के कर्मचारी बजरंग के घर पर मौजूद हैं। और बजरंग बता रहे हैं कि जिस किट से एजेंसी उनके सैंपल लेने आई है वो एक्सपाइरी डेट के हैं। इतना ही नहीं बजरंग पूनिया NADA के कर्मचारियों से कह रहे हैं कि इसमें आपकी कोई गलती नहीं है, बल्कि आपके ऊपर जो मगरमच्छ बैठे हैं उनकी ग़लती है। बजरंग ने कहा कि सैंपल ना दें तो बैन लगाते हैं। और सैंपल दें तो ऐसा होता है। बजरंग पूनिया ने NADA के कर्मियों से कहा कि मैं नाम नहीं बताऊंगा लेकिन एक लड़की जो केस में  है और बिल्कुल नहीं टूटी उसे बृजभूषण के लोगों ने कहा कि डोप वाले आए होंगे घर पर ध्यान रखना उसको जबरदस्ती डोप में फंसाया गया है क्योंकि वो टूटी नहीं।

उस लड़की का शुरू होने से पहले ही करियर खत्म कर दिया। किसी को पैसे देकर किसी डरा रहे हैं और अब डोप की बारी आ गई है  लड़की हाल ही में जूनियर से सीनियर में आई है, अब वो लड़की कहां जाएगी।  बजरंग पूनिया ने NADA पर सवाल उठाते हुए कहा कि नाडा पहले भी भ्रष्टाचार में आया था बहुत दिनों बाद WADA ने इसे बहाल किया था। क्योंकि ये पैसों के इशारे पर चलता है।

आपको बता दें कि 10 मार्च को NADA ने बजरंग पूनिया से अपना सैम्पल देने को कहा था, लेकिन बजरंग पूनिया ने ऐसा नहीं किया । इसके बाद NADA ने WADA यानी वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी को इस बारे में जानकारी दी। फिर WADA ने NADA को सुझाव दिया कि वो बजरंग को नोटिस जारी करे और जवाब मांगे कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। NADA ने 23 अप्रैल को बजरंग पूनिया को नोटिस जारी कर 7 मई तक जवाब देने को कहा है। अब जब बजरंग NADA को जवाब देंगे,उसके बाद सुनवाई की तारीख तय की जाएगी।

आपको बता दें कि बजरंग पूनिया भारतीय कुश्ती महांसघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने और धरने पर बैठने वाले रेसलर्स में शामिल थे। बजरंग पूनिया ने बीते दिनों यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) को पत्र लिखकर WFI के खिलाफ एक्शन लेने की गुजारिश की थी। हालांकि इसके कुछ दिनों बाद ही UWW ने WFI पर लगा बैन हटा दिया था।