मोदी 3.0 के गठन से शेयर बाजार में छाई खुशी की लहर, सेंसेक्स 77000 के पार पहुंचा, निफ्टी 23400 के पार
मोदी 3.0 सरकार के गठन के बाद सोमवार को जैसे ही शेयर बाजार खुला तो शुरुआती कारोबार में मुख्य बेंचमार्क इंडेक्स नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए। हालांकि ऊपरी स्तरों से बाजार में बिकवाली दिखी। लेकिन इससे पहले पहली बार सेंसेक्स 77000 के पार पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी भी पहली बार 23400 के पार पहुंचने में सफल रहा।
बाजार के इस रवैये को देखकर ये कहा जा सकताहै कि मोदी सरकार 3.0 के गठन को बाजार ने सकारात्मक रूप से लिया है।
हालांकि ऊपरी स्तरों से बाजार में बिकवाली देखने को मिली। इससे सुबह 9 बजकर 58 मिनट पर सेंसेक्स 61.05(0.07 फीसदी) अंक फिसलकर 76,601.96 पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर निफ्टी 13.31(0.06%) अंक टूटकर 23,276.85 के लेवल पर पहुंच गया।