सोनीपत के राई में फैक्ट्री में लगी आग, 30 से ज्यादा मजदूर चपेट में आए

राई इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में आग ने देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया। इस आग की चपेट में आने से 30 से ज्यादा मजदूर झुलस गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद राई थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया।
वहीं पुलिस विभाग आग के कारणों की भी जांच कर रहा है। जिस फैक्ट्री में आग लगी है वो फैक्ट्री नंबर 329 है। इस फैक्ट्री में बेल्ट बनाने का काम होता है। यही कारण है कि आग ने एकदम से भयंकर रूप ले लिया। बहरहाल अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है तो वहीं पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।