नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिलवाई शपथ, इन मंत्रियों ने भी ली शपथ
नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। इसी के साथ पीएम मोदी पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद भारत के अब तक के दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
पीएम मोदी के बाद राजनाथ सिंह और अमित शाह ने भी मंत्री पद की शपथ ली, इसके बाद नितिन गडकरी ने अपने पद की शपथ ली। इसके बाद जगत प्रकाश नड्डा ने पीएम मोदी के मंत्री के तौर पर शपथ ली। जेपी नड्डा के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री पद की शपथ ली। निर्मला सीतारमण ने मंत्री पद की शपथ ली।एस. जयशंकर ने मंत्री पद की शपथ ली। मनोहर लाल खट्टर ने मंत्री पद की शपथ ली। एचडी कुमारस्वामी ने मंत्री पद की शपथ ली। पीयूष गोयल ने भी मंत्रीपद की शपथ ली। धर्मेंद्र प्रधान ने मंत्री पद की शपथ ली। जीतनराम मांझी ने भी मंत्री पद की शपथ ली। राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी मोदी मंत्रीमंडल में शामिल हुए। सर्वानंद सोनोवाल ने मंत्री पद की शपथ ली। मोदी 3.0 सरकार के सभी मंत्री शपथ ले चुके हैं।