पुलिस गिरफ्त में प्रज्जवल रेवन्ना, आज ही होगा मेडिकल, SIT ने प्रज्जवल की मां को भेजा नोटिस

पुलिस गिरफ्त में प्रज्जवल रेवन्ना, आज ही होगा मेडिकल, SIT ने प्रज्जवल की मां को भेजा नोटिस

सैंकड़ों महिलाओं से यौन उत्पीड़न का आरोपी सांसद प्रज्जवल रेवन्ना गिरफ्तार हो चुका है। बंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंचते ही प्रज्जवल रेवन्ना को एसआईटी ने गिरफ्तार किया । प्रज्जवल जर्मनी के म्यूनिख से लौटा था। आज ही प्रज्जवल का मेडिकल करवाया जाएगा।

सीआईडी कार्यालय में प्रज्जवल रेवन्ना से पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है कि उनका पौरुष परीक्षण भी करवाया जाएगा। वहीं प्रज्जवल के वकील अरुण ने कहा कि वे जांच में सहयोग करने के लिए आगे आए हैं। उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि उनका मीडिया ट्रायल ना किया जाए। उन्हें होलेनरसीपुरा मामले में गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा एसआईटी ने प्रज्जवल की मां भवानी रेवन्ना को भी नोटिस जारी किया गया है। प्रज्जवल की मां को पूछताछ के लिए ये नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि एसआईटी ने उन्हें एक जून को होलेनरसीपुर स्थित उनके घर पर उपस्थित होने को कहा गया है। इसके साथ ही आपको बता दें कि आज विशेष अदालत प्रज्जवल और उनकी मां की याचिका पर सुनवाई करेगी। उनकी मां ने कथित अपहरण मामले में अग्रिम जमानत मांगी है। यहां आपको बता दें कि इस मामले में आरोपी नहीं हैं, लेकिन एसआईटी कथित तौर पर उनकी भूमिका की जांच करना चाहती है। इसी मामले में प्रज्जवल के पिता विधायक एचडी रेवन्ना को गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।