उत्तराखंड: दौरे पर गए भाजपा विधायक को गांव वालों ने सुनाई जबरजस्त खरी खोटी.. वीडियो हुआ वायरल
रुड़की: झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल को एक दौरे में जनता के कोप का समना करना पड़ा। गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर बुधवार को पहुंचे क्षेत्रीय विधायक देशराज कर्णवाल को ग्रामीणों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। गांव की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए गुस्साए ग्रामीणों ने विधायक से आने वाले विधानसभा चुनाव में गांव में घुसने नहीं देने तक की बात कही। वहीं, इस घटना का वीडियो भी शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भक्तोवाली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 16 मई को निरीक्षण के लिए पहुंचे गन्ना राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद केंद्र में मूलभूत सुविधाएं तक नहीं होने पर भड़क गए थे। वहीं, उनके निर्देश के बाद स्वास्थ्य केंद्र व नगर पंचायत झबरेड़ा सामुदायिक केंद्र पर बुधवार को कैंप लगाकर ग्रामीणों की आरटीपीसीआर तथा रैपिड जांच शुरू की गई। साथ ही 18 से 44 वर्ष आयु के व्यक्तियों को वैक्सीन भी लगाई जा रही है। बुधवार को झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल पीएचसी पहुंचे। जहां गांव के लोग स्वास्थ्य केंद्र पर इकट्ठा हो गए और विधायक को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी। लोगों ने विधायक देशराज कर्णवाल पर गांव की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। गुस्साए ग्रामीणों ने विधायक से आने वाले विधानसभा चुनाव में गांव में घुसने नहीं देने तक की बात कह डाली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह ग्रामीण विधायक जी को कह रहे हैं कि उनके विधायक बनने के बाद गांव में कुछ भी विकास नहीं हुआ. महामारी के इस समय में भी स्वास्थ्य से जुड़ी मूलभूत सुविधा भी जनता तक नहीं पहुंच पाई है।
#Uttarakhand: उत्तराखण्ड के झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल का विडीओ वाइरल। विकास कार्य ना करने की बात कहते हुए आक्रोशित जनता ने विधायक को कहा कि ‘आपके पद की गरिमा है, अन्यथा आप पिटने योग्य हैं’। #StayHome #StaySafe #Covid #WearAMask #COVIDEmergency #DeshrajKarnwal #BJPMLA pic.twitter.com/3WyC0Wa1PD
— SaharanpurNEWS (@SaharanpurNEWS) May 19, 2021