क्षेत्रीय जनता से रूबरू हुए सीएम धामी, याद किये बचपन के दिन

क्षेत्रीय जनता से रूबरू हुए सीएम धामी, याद किये बचपन के दिन

चंपावत: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को जनपद चंपावत के धौंन, स्वाला, अमोड़ी, सूखिढांग आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर क्षेत्रीय जनता से रूबरू हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से ही उनको पूरे प्रदेश की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ हैं। वे हमेशा आम जनता के बीच रह कर यहां कि सेवा करते रहेंगे। इस दौरान उन्होंने यहां लोगों की समस्याएं भी सुनी साथ ही समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं की समय-समय पर नियमित रूप से सुनवाई की जाए।
इस दौरान अध्यक्ष वन विकास निगम कैलाश चंद्र गहतोड़ी, भाजपा जिला अध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पींचा, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत समेत अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व क्षेत्र की जनता मौजूद रहे।
सीएम को याद आया बचपन 
चम्पावत से टनकपुर जाते समय धौंन के समीप स्थित प्राकृतिक जल स्रोत धारे का पानी पीते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'मुझे बचपन के वो दिन याद आ गए जब नौला, धारा, गाड़ एवं गधेरों से तांबे की बनी गागर में प्राकृतिक जलस्रोतों से पानी लाया जाता था। प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इन प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण कर रही है।'
"हम सब्बै लोगों ले बगन्या पानी जसु आपणों जीवन बनून चा ताकि हम सुख-दुःख बीच उलझी बेरि ना रो बल्कि बगन्या पानी की न्यारी जीवन को आंनद ली बेरि आपन मंजिल तक पूजो।"