आईआईटी रुड़की के पूर्व छात्र ने संस्थान के लिए जो किया उसे पीढ़ियां याद रखेंगी
रुड़की: आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) के पूर्व छात्र रहे अशोक सूटा ने अपने संस्थान के लिए जो किया है उसे पीढ़िया याद रखेंगी। उनके स्कान नामक मेडिकल रिसर्च ट्रस्ट ने आईआईटी रुड़की को 20 करोड़ रुपये का अनुदान देने की घोषणा की है। इससे संस्थान में एक चेयर प्रोफेसरशिप, तीन फैकल्टी फेलोशिप, एक लैब का निर्माण और संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं के लिए इस अनुदान का उपयोग किया जाएगा। स्कान चिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में कार्यरत चैरिटेबल ट्रस्ट है। इसकी स्थापना पांच अप्रैल, 2021 को की गई थी। आईआईटी रुड़की के पूर्व छात्र अशोक सूटा स्कान के अध्यक्ष हैं। उन्होंने संस्थान को अनुदान देने की घोषणा करते हुए कहा है कि अपनी मातृ संस्था के लिए कुछ करने का अवसर मिला है। भारत में आज भी चिकित्सा अनुसंधान के लिए निजी वित्त का प्रवाह नगण्य है और इस क्षेत्र में आईआईटी रुड़की के उत्कृष्ट कार्य से मुझे बहुत प्रसन्नता है। ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : उत्तराखंड में सात अफसरों के तबादले, तीन ट्रेनी IAS को बनाया डिप्टी कलेक्टर
उन्होंने कहा कि उन्हें अनुदान देने और आईआईटी रुड़की की जरूरतें पूरी करने का यह बड़ा अवसर मिला है। बोर्ड ऑफ गवर्नर आईआईटी रुड़की के अध्यक्ष बीवीआर मोहन रेड्डी ने कहा कि इस सहयोग से आईआईटी रुड़की में हो रहे जैविक विज्ञान और जैविक इंजीनियरिंग के अनुसंधान में तेजी आएगी। ये भी पढ़ें:खौफनाक : सड़क पर पलटी और आग का गोला बन गई अल्टो कार, हादसे के वक्त पांच लोग थे कार में सवार
उन्होंने कहा कि संस्थान के पूर्व छात्र के रूप में अशोक सूटा अनुकरणीय हैं और वर्तमान और भावी पीढ़ियों के लिए आदर्श हैं। संस्थान निदेशक प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने कहा है कि एक लंबे अंतराल के बाद किसी भी आईआईटी के भारत में स्थित पूर्व छात्र ने इतनी उदारता से अपने संस्थान को दान दिया है। इससे आईआईटी रुड़की के अपने पूर्व छात्रों से रिश्तों में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है।
ये भी पढ़ें:
बिग ब्रेकिंग : तीरथ कैबिनेट की बैठक, चार धाम यात्रा समेत कई अहम फैसलों पर लगी मुहर