'कांग्रेस अपने ही कामों की वजह से हार जाती...' बैलेट पेपर के मुद्दे पर CM मान का चन्नी पर पलटवार

'कांग्रेस अपने ही कामों की वजह से हार जाती...' बैलेट पेपर के मुद्दे पर CM मान का चन्नी पर पलटवार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने यहां एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा उठाए गए बैलेट पेपर के मुद्दे पर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने कामों से हारती है लेकिन हार का ठीकरा किसी और पर फोड़ दिया जाता है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए CM मान ने कहा कि मैं मीडिया के जरिए पंजाब के लोगों को हर बात से अवगत कराना चाहता हूं कि कैसे पंजाब के लोगों को गुमराह किया जा रहा है और कैसे डेमोक्रेसी को इधर-उधर भटकाने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए CM मान ने कहा कि पूर्व CM चन्नी ने हाल ही में एक गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया था कि आम आदमी पार्टी ने पहले ही 100-100 बैलेट पेपर लगा दिए हैं जिन पर ‘झाड़ू’ का चुनाव निशान लगा है। असल में, कांग्रेस ने हार मान ली है और अब वे घबरा रहे हैं।