पीयू छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने अपने छात्र संघ सीवाईएसएस के संगठन का किया विस्तार

पीयू छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने अपने छात्र संघ सीवाईएसएस के संगठन का किया विस्तार

पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के मध्य नजर आम आदमी पार्टी ने अपने छात्र संगठन छात्र युवा संघर्ष समिति सीवाईएसएस का विस्तार किया है।

आम आदमी पार्टी पंजाब के यूथ विंग इंचार्ज व विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी धोंस और को इंचार्ज परमिंदर गोल्डी ने छात्रों का 14 सदस्यीय पैनल नियुक्त किया है।

आलम ढिल्लों को प्रेसिडेंट, रजिंदर टुंब को पार्टी प्रेसिडेंट, बलविंदर बिल्ला को अध्यक्ष, चिराग दुहां को कैंपस प्रेसिडेंट, मनकीरत मान को पार्टी इंचार्ज, दीपांशु को वाइस प्रेसिडेंट, जगजीत को वाइस चेयरमैन, दक्ष कोहली को पार्टी कोऑर्डिनेटर, शिवानी को पार्टी कन्वीनर, श्रेया गुप्ता को जनरल सेक्रेटरी, अभिषेक को वाइस प्रेसिडेंट, अनमोल बंदु को साउथ कैंपस इंचार्ज, गुरप्रीत सिंह को नॉर्थ कैंपस इंचार्ज और इंदर को कैंपस कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।

इस मौके पर सीवाईएसएस के इलेक्शन इंचार्ज सुमित राहुल, स्टेट प्रेसिडेंट चंडीगढ़ संजीव चौधरी, जनरल सेक्रेटरी पारस रतन, जॉइंट सेक्रेटरी नवीन चौधरी, सीवाईएसएस चंडीगढ़ के अध्यक्ष नवलदीप सिंह, कमलप्रीत और अर्श मंगत मौजूद थे।