उत्तराखंड: सड़क से पलटकर खेतों में जा गिरा पिकअप वाहन, दो घायल
बागेश्वर: जिले के कांडा में एक पिकअप वाहन जेठाई के पास सड़क से पलटकर खेतों में जा गिरा। इस हादसे में वाहन तालक समेत दो लोगों को चोटें आई हैं। घायलों को कांडा प्राथमिक उपचार के बाद बागेश्वर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सामान उतारकर खाली लौट रहा वाहन रविवार शाम करीब 6 बजे जेठाइ के पास अनियंत्रित होकर खेतों में जा गिरा। हादसे में ताछनी निवासी मनोज सिंह (28), व कोईराली निवासी गिरीश सिंह रौतेला (32) घायल हो गए। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलने पर उन्हें तुरंत कांडा चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बागेश्वर के जिला चिकित्सालय रेफर किया जा रहा है।
- देहरादून: विश्व पर्यावरण दिवस पर मकान मालिक ने काटे फलदार पेड़, किराएदार ने वायरल किया वीडियो
- उत्तराखंड: व्यापारियों ने किया 100 फीट के काले झंडे के साथ प्रदर्शन,बाजार खोलने की मांग की
- उत्तराखंड: कोरोना कर्फ्यू के दौरान होटल में चल रहा था देह व्यापार, नेपाल और दिल्ली की 6 युवतियों समेत 13 गिरफ्तार
- शूटिंग की लोकेशन तलाशने कुमाऊं की वादियों में पहुंचे अभिनेता सौरभ शुक्ला