उत्तराखंड: कोरोना से एक ही परिवार के तीन जनों की मौत से हड़कंप

उत्तराखंड: कोरोना से एक ही परिवार के तीन जनों की मौत से हड़कंप
Demo Pic

हल्द्वानी: कोरोना से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत होने से हर कोई स्तब्ध है। यहां एक सस्ता गल्ला विक्रेता के परिवार में दो दिन में तीन सदस्यों की  कोरोना मौत हो गई। बेटे के मरने की खबर सुनने के 20 मिनट बाद पिता ने भी दम तोड़ दिया। कुंवरपुर निवासी लाखन सिंह धारियाल (37) की कुंवरपुर में सस्ते गल्ले की दुकान है। वह अपने परिवार के साथ यहीं रहते थे। परिवार में पिता नर सिंह (66), माता गीता देवी (58), भाई, पत्नी और दो पुत्र थे। 10 दिन पहले परिवार के तीन लोगों को कोरोना हो गया था। तीनों निजी अस्पताल में भर्ती थे। शुक्रवार सुबह लाखन सिंह की माता गीता देवी (58) की मृत्यु हो गई। शनिवार करीब 11 बजे लाखन सिंह की भी मौत हो गई। यह बात जैसे ही कोरोना पीड़ित पिता पिता नर सिंह (66)को पता चली तो वह भी 20 मिनट बाद चल बसे। एक परिवार के तीन लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। अब परिवार में सस्ता गल्ला विक्रेता की पत्नी दो छोटे बच्चे और एक छोटा भाई हैं। शनिवार को डीएसओ मनोज कुमार, एआरओ गिरीश चंद्र जोशी, पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल, सस्ता गल्ला विक्रेताओं के प्रदेश अध्यक्ष रमेश पांडे सहित कई लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
मेरी मौत के बाद दुकान पत्नी के नाम करा देना
लाखन सिंह धारियाल ने दो दिन पूर्व पूर्ति निरीक्षक को अस्पताल से मैसेज किया था। मैसेज में वह बार-बार पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल से निवेदन करता रहा कि उसकी मौत के बाद सस्ता गल्ला की दुकान उसकी पत्नी के नाम करा देना जिससे उसकी पत्नी दो बच्चों को पाल सके। पूर्ति निरीक्षक बार-बार उसे दिलासा देते रहे कि ऐसा कुछ नहीं होगा हिम्मत रखो, लेकिन होनी को कौन टाल सकता है।
बेटे का खर्च उठाएंगे पूर्ति निरीक्षक
पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने बताया कि लाखन सिंह धारियाल अपने अंतिम समय में बच्चे और पत्नी को लेकर चिंतित थे। उन्होंने कहा कि वह एक बेटे के पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएंगे। साथ ही दुकान भी पत्नी की नाम की जाएगी। सरकार से हर संभव मदद दिलवाने का भी प्रयास करेंगे।