उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले में ‘मिनी इंडिया’ की झलक : पीएम मोदी

उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले में ‘मिनी इंडिया’ की झलक : पीएम मोदी

ऊधमसिंहनगर : विधानसभा चुनाव से ठीक दो दिन पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर पहुंचे हैं। यहां पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। संबोधन से पहले प्रधानमंत्री ने जय मां नैना देवी, मैं मानस खंड पवित्र भूमि से यहां के देवताओं को नमन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में ‘मिनी इंडिया’ की झलक दिखती है, यहां की धरती गुरुनानक के चरणों से पवित्र हुई है। देश के कोने-कोने से लोग इस जिले में रहने आते हैं और अपना भाग्य अजमाने आते हैं। कहा कि ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की जीवंत तस्वीर है। कहा कि आज उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। मेरी भी यहां आज आखिरी प्रचार सभा है। इस जिले से ही युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से विधानसभा चुनाव 2022 लड़ रहे हैं और उनको पूरा विश्वास है कि जनता का दोबारा आशीर्वाद धामी को मिलना तय है। 
कहा कि कोरोना को मात देने के लिए उत्तराखंड वैक्सीन की पहली डोज लगाने वाला शत-प्रतिशत राज्य भी बना है। ऐसे में पर्यटन, उद्योगों और रोजगार के अवसर दोबारा शुरू हो गए हैं। हम यहां हाईवे और एयरपोर्ट बना रहे हैं। पर्वत माला के तहत राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्रों में रोपवे कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी। नए मेडिकल कॉलेज और डिग्री कॉलेज खुलेंगे। कहा कि  ऊधमसिंहनगर में कई बंगाली परिवार रहते हैं। मैं पुष्कर सिंह धामी को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने पुनर्वासित बंगाली के जाति प्रमाण पत्र से 'पूर्वी पाकिस्तान' का उल्लेख हटाने का फैसला किया।