सीधे मंडप से वोटिंग सेंटर आई दुल्हन, मेहंदी वाले हाथों में लगवाई स्याही

सीधे मंडप से वोटिंग सेंटर आई दुल्हन, मेहंदी वाले हाथों में लगवाई स्याही

एक तरफ जहां शादी वाले दिन दूल्हा और दुल्हन व्यस्त नजर आते हैं वही दूसरी और एक दुल्हन अपनी शादी की सारी रस्में पूरी करने के बाद विदाई से पहले वोट डालती नजर आई ..

खबर राजस्थान की है जहां आज 12 जिलों में सुबह 7 बजे से ही वोट डाले जा रहे हैं. सुबह से ही भारी संख्या में मतदाता वोटिंग सेंटर पहुंच रहे हैं. भीषण गर्मी की वजह से लोगों को परेशानी तो हो रही है लेकिन अपनी जिम्मेदारी से वो पीछे नहीं हट रहे. वहीं एक दुल्हन भी मतदान करने पंहुची. वोटिंग शुरू होने के कुछ ही देर बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बसेड़ी, करौली में एक दुल्हन वोट डालने पहुंची.. रातभर शादी की रस्में निभाने के बाद सुबह विदाई से पहले शिवानी अपने मतदान केंद्र पहुंची और मेहंदी से लाल हाथों के नाखून पर नीली स्याही लगवाई. जैसे ही शिवानी वोटिंग सेंटर पहुंची, लोगों का ध्यान उसकी तरफ चला गया. मांग में सिंदूर और भारी लहंगे में ही शिवानी वोट देने आई. शिवानी ने बताया कि विदाई के बाद वो अपने मतदान केंद्र से दूर चली जाएगी. इस वजह से उसने विदाई से पहले अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करने का फैसला किया.