मुश्किल में कांग्रेस प्रत्याशी बुद्धिराजा, मनोहर लाल के खिलाफ फ्लैक्स लगाने के केस में भगौड़ा घोषित

मुश्किल में कांग्रेस प्रत्याशी बुद्धिराजा, मनोहर लाल के खिलाफ फ्लैक्स लगाने के केस में भगौड़ा घोषित

करनाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होने के साथ ही हरियाणा युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराज की मुश्किलें बढ़ गई हैं। साल 2018 में हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल के खिलाफ बेरोजगारी को लेकर फ्लैक्स बोर्ड लगाने पर दर्ज केस में दिव्यांशु बुद्धिराजा को भगौड़ा घोषित कर दिया है।

दिव्यांशु ने गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर 1 में युवाओं से मिलने के लिए मनोहर लाल के काफिले में घुसकर जबरदस्त नारेबाजी की। जिसके बाद उन्हें अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया था। इसके बाद ‘मनोहर लाल जवाब दो’ के पोस्टर पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए थे। इन पोस्टरों में उन्होंने युवाओं को नौकरी देने के संबंध में जब पोस्टर लगाए थे, तब उन पर केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामला कोर्ट में भेज दिया था।

वहीं दूसरी ओर दिव्यांशु बुद्धिराजा ने दावा किया है कि उन्हें इस केस के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्हें कभी कोर्ट से कोई सम्मन इस मामले में प्राप्त नहीं हुआ। मैं कभी हरियाणा से भागा नहीं था। मैंने तो कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम में भी मनोहर लाल और ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किए। पुलिस जब चाहती मुझे गिरफ्तार कर सकती थी।

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता दिव्यांशु बुद्धिराजा के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर 3 जनवरी 2024 को पंचकूला सेक्टर 14 के पुलिस थाना में धारा 174ए के तहत मामला दर्ज किया गया। बुद्धिराजा के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। इस मामले में कोर्ट में सुनवाई थी और सुनवाई के दौरान वो पेश नहीं हुए थे। बुद्धिराजा अभी तक भगौड़ा ही हैं। पुलिस के रिकार्ड में अब तक लापता रिपोर्ट सबमिट है।