सैम पित्रोदा के बयान पर भड़के PM मोदी, बोले-शहजादे को जवाब देना पड़ेगा, सैम पित्रोदा ने भारतीयों की तुलना चीनी-अफ्रीकियों से की...

सैम पित्रोदा के बयान पर भड़के PM मोदी, बोले-शहजादे को जवाब देना पड़ेगा, सैम पित्रोदा ने भारतीयों की तुलना चीनी-अफ्रीकियों से की...

पूरे देश में चुनाव प्रचार जोरों-शोरों से चल रहा है। पीएम मोदी भी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। इसी के तहत पीएम मोदी तेलंगाना के करीमनगर के वारंगल पहुंचे और यहां कांग्रेस पर कड़ा सियासी प्रहार किया। पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा के भारतीयों की तुलना चीनी और अफ्रीकियों से करने पर राहुल गांधी से जवाब देने को कहा।

पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं बहुत गुस्से में हूं। चमड़ी के रंग के आधार पर देशवासियों को गाली दे रहे हैं। चमड़ी को लेकर देश अपमान सहन नहीं करेगा। शहजादे को इसका जवाब देना होगा।

आपको बता दें कि सैम पित्रोदा ने भारत की विविधता के बारे में बात करते हुए कहा था कि भारत में पूर्व के लोग चीनियों जैसे लगते हैं और दक्षिण के लोग अफ्रीकियों जैसे लगते हैं। देश के पश्चिमी हिस्से में रहने वाले लोग अरबी लगते हैं और उत्तर भारतीय गोरे होते हैं। पित्रोदा के इस बयान के बाद सियासत में मानो भूचाल आ गया है। और बीजेपी पित्रोदा के इस बयान पर कांग्रेस को जमकर घेर रही है। अब इसी पर पीएम मोदी ने भी रैली में गुस्सा जाहिर किया है और राहुल गांधी से जवाब मांगा है।

वहीं सैम पित्रोदा अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं इससे पहले उन्होंने विरासत टैक्स को लेकर टिप्पणी की थी, जिस पर खूब विवाद हुआ था।अब भारतीयों पर उनकी टिप्पणी से फिर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है।

वहीं पीएम मोदी ने जनसभा में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग मैग्नीफाइंग ग्लास लेकर अपनी सीटें खोज रहे हैं। चौथे चरण में कांग्रेस का सामान्य मैग्नीफाइंग ग्लास से काम नहीं चलेगा, उन्हें अपनी सीटें खोजने के लिए माइक्रोस्कोप की जरूरत पड़ेगी।