केदारनाथ धाम के कपाट खुलेःचारधाम यात्रा आज से शुरू, मार्ग में 400 डॉक्टर तैनात, 256 एक्सपर्ट

केदारनाथ धाम के कपाट खुलेःचारधाम यात्रा आज से शुरू, मार्ग में 400 डॉक्टर तैनात, 256 एक्सपर्ट

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। आज सुबह 6:55 बजे केदारनाथ धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल चुके हैं। यहां श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचना शुरू हो गए हैं। चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में कितना उत्साह है ये इस बात से ही साबित हो जाता है कि इन धामों में पारा 0 से 3 डिग्री होने पर भी केदारनाथ से 16 किमी पहले स्थित गौरीकुंड में 10 हजार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। पूरा गौरीकुंड दो दिन से हाउसफुल है।

बीते साल की बात करें तो उस वक्त ये आंकड़ा 7 से 8 हजार के बीच था। लेकिन अबकी बार संख्या 10 हजार हो चुकी है। गौरीकुंड में करीब 1500 कमरे हैं जो पूरी तरह से बुक हैं। इसके साथ ही 5,545 रजिस्टर्ड खच्चर भी बुक हो चुके हैं। इतना ही नहीं तीन किलोमीटर दूर सोनपुर भी पूरी तरह से पैक है। दूसरी ओर हरिद्वार और ऋषिकेश की बात करें तो यहां 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

अबकी बार इस यात्रा में एक और खास बात है कि इस यात्रा में पहली बार 400 डॉक्टर तैनात किए गए हैं। इनमें भी 256 इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर और विशेषज्ञ डॉक्टर हैं। जोकि श्रद्धालुओं की सेहत का ख्याल रखेंगे। लेकिन श्रद्धालुओं को अपनी यात्रा के लिए कम से कम हफ्ते भर की योजना जरूर बनाकर आना चाहिए क्योंकि इतने समय में घटते-बढ़ते तापमान में शरीर ढल जाता है।