बड़ी ख़बरः अरविंद केजरीवाल को एक जून तक अंतरिम जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत
2024 के सियासी रण के बीच अब सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को राहत देते हुए ये फैसला सुनाया है। हालांकि ईडी ने अरविंद केजरीवाल की जमानत का विरोध किया था इतना ही नहीं ईडी ने पूरक चार्जशीट दाखिल कर केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी को घेरने की योजना तैयार की थी। ईडी केजरीवाल को ही शराब घोटाले का मुख्य किरदार बता रही है। आपको बता दें कि ईडी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर सकती है जिमें आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाया गया है। ऐसा पहली बार होगा जब आरोपी के तौर पर किसी पार्टी का नाम दर्ज होगा।