पिथौरागढ़: युवा दंपति 17 माह की बेटी के साथ संदिग्ध हालात में मृत मिले

पिथौरागढ़: युवा दंपति 17 माह की बेटी के साथ संदिग्ध हालात में मृत मिले
पिथौरागढ़: युवा दंपति 17 माह की बेटी के साथ संदिग्ध हालात में मृत मिले

बेरीनाग: पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले के बेरीनाग(Berinag)के पास चचरेत गांव में एक युवा दंपती और उनकी 17 माह की मासूम बेटी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। पति का शव फंदे से झूलता मिला जबकि पत्नी और मासूम बेटी के शव बिस्तर पर पड़े मिले। मिली जानकारी के मुताबिक चचरेत गांव निवासी चंचल सिंह मेहरा (30) पुत्र नारायण सिंह मेहरा दिल्ली में नौकरी करता था। उसकी पत्नी सरिता (22) और 17 माह की बेटी गीतांजलि चौकोड़ी में रहते थे। चंचल तीन-चार दिन पहले ही दिल्ली से वापस लौटा था। शुक्रवार सुबह जब वे लोग देर तक नहीं जागे तो गांव के लोगों ने खिड़की से अंदर झांका। अंदर का मंजर देख पड़ोसी दहशत में आ गए। चंचल सिंह का शव फंदे पर लटका हुआ था, जबकि सरिता और उसकी बेटी के शव बिस्तर पर पड़े थे। लोगों ने इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी। सूचना पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से पूछताछ की। इस दौरान सरिता के मायके वाले भी पहुंच गए। सरिता के पिता चंद्र सिंह अधिकारी और चाचा आनंद सिंह ने परिवार के ही कुछ लोगों पर चंचल से रंजिश रखने और उसके पूरे परिवार की हत्या करने का आरोप लगाया है। राजस्व पुलिस ने शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ भेज दिया है। ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: बच्ची जन्मी तो पकड़ा गया मानसिक दिव्यांग युवती...

रोज के झगड़ों से आजिज आकर पत्नी और बेटी को मायके में रखा था चंचल ने
चचरेत गांव निवासी चंचल सिंह का विवाह 2015 में चौकोड़ी निवासी 22 वर्षीय सरिता अधिकारी के साथ हुआ था। उनकी 17 महीने की एक बेटी गीतांजलि थी। चंचल दिल्ली की प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था।बताया जा रहा है कि गांव में हर रोज होने वाले लड़ाई-झगडे़ से बचाने के लिए उसने पत्नी और बेटी को चौकोड़ी स्थित मायके में ही रखा था। चंचल तीन दिन पहले ही दिल्ली से चौकोड़ी लौटा था और गुरुवार रात पत्नी और बेटी के साथ गांव चचरेत वापस आया था। शुक्रवार सुबह तीनों कमरे के भीतर मृत मिले।मृतका सरिता के पिता चंद्र सिंह अधिकारी और चाचा आनंद सिंह ने प्रशासन के सामने तीनों की हत्या का आरोप लगाया। उनका कहना था कि परिवार के ही कुछ लोग चंचल के परिवार से रंजिश रखते हैं।इसी कारण उसे पत्नी को मायके में रखने के लिए मजबूर होना पड़ा। राजस्व पुलिस घटना के बारे में पूछताछ कर रही है। राजस्व पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही होगा।

ये भी पढ़ें:देवस्थानम बोर्ड पर तीरथ के फैसले से गदगद सुब्रमण्यम स्वामी, कही यह बात

ये भी पढ़ें:बड़ी खबर: कोरोना के कारण दिल्ली के सरकारी-निजी स्कूल अगले आदेश तक बंद