बदरीनाथ धाम पहुंचे CM धामी, निर्माण कार्यों का लिया जायजा
चमोली : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार सुबह बदरीनाथ धाम पहुंचे। भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने के बाद उन्होंने यहां निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
सीएम धामी ने सबसे पहले भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए और देश के सुख समृद्धि की कामना की हैं। हेलीपैड पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनकी अगवानी और मंदिर परिसर में उनका स्वागत किया।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत कार्य चल रहा है। अब यहाँ भी केदारनाथ की तरह दूसरे चरण का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। आज मैं इन कार्यो को देखने आया हूँ, अब नवनिर्माण तेजी से होगा।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह आठ बजे हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ स्थित सिविल हेलीपैड पहुंचे थे। वहां से बदरीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान के कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
आज भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम में
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 17, 2022
पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। pic.twitter.com/bSq9kJXgov