पुणे में छाया बहादुरगढ़ का मनजीत, नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

पुणे में छाया बहादुरगढ़ का मनजीत, नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

हाल ही में महाराष्ट्र में संपन्न हुई नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में हरियाणा के बहादुरगढ़ का मनजीत छाया रहा। शानदार प्रदर्शन करते हुए मनजीत ने स्वर्ण पदक हासिल किया। उसकी जीत पर परिजनों और खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।

दरअसल, महाराष्ट्र के पुणे में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक 41वीं सीनियर नेशनल रोइंग (नौकायन) चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। देशभर के खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया। बहादुरगढ़ के गांव गंगड़वा के निवासी अंतरराष्ट्रीय नौकायन खिलाड़ी मनजीत सहरावत ने भी जोर आजमाइश की। क्वार्टर पूल इवेंट में मनजीत और उसकी टीम छाई रही।

शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। मनजीत की उपलब्धि पर परिजनों और साथी जवानों में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों और खेल प्रेमियों ने उसका जोरदार अभिनंदन किया। बता दें कि मनजीत वर्ष 2016 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। प्रतिभा को देखते हुए सेना ने ही उसको नौकायन खेल के लिए चुना।

बीते करीब आठ वर्षों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुका है। पिछले साल मार्च में महाराष्ट्र में हुई नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में दो पदक जीते थे। वहीं नवंबर-2023 में गोवा में आयोजित नेशनल गेम्स में भी पदक जीता था। अब इस साल की शुरूआत भी स्वर्ण पदक के साथ की है।

इसके अलावा चीन, थाईलैंड जैसे देशों में भी प्रतिभा के बल पर धाक जमा जमा चुका है। पिता सतबीर सिंह, ताऊ कृष्ण, भाई अनिल, योगराज आदि ने मनजीत की जीत पर हर्ष जताया है। अनिल ने कहा है कि उनका छोटा भाई मनजीत लगातार पदक जीतकर सेना और देश का नाम रोशन कर रहा है।

हमें उम्मीद है कि जीत का सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा। वहीं खिलाड़ी मनजीत ने अपनी जीत का श्रेय परिजनों, सेना के अधिकारियों को दिया। मनजीत ने कहा कि उसका अगला लक्ष्य एशियन गेम्स में पदक जीतना है। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।