इन्कम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तिथि बढ़ी, यह है नई डेडलाइन

इन्कम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तिथि बढ़ी, यह है नई डेडलाइन
Demo Pic

नई दिल्‍ली: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कहर के बीच केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने करदाताओं को राहत दी है। वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिए इनकम टैक्‍स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि (ITR Filing Last Date) 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा (ITR Filing Deadline Extended) दी है। अब तक यह डेडलाइन 31 जुलाई 2021 थी। इसके अलावा इनकम टैक्स ऑडिट (Income for Tax Audit Assesses) की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 नवंबर 2021 कर दी गई है। यह अब तक 31 अक्टूबर 2021 थी। टैक्स ऑडिट रिपोर्ट फाइनल करने की अंतिम तारीख भी बढ़ा दी है। यह तिथि अब 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी गई है। वहीं बिलेटेड/रिवाइज्ड इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2021 से बढ़ाकर 31 जनवरी 2022 कर दी गई है।