जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली दरबार और भारत मंडपम सज कर तैयार, दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर लगे जासूसी कैमरे

जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली दरबार और भारत मंडपम सज कर तैयार, दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर लगे जासूसी कैमरे

40 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और अनेक वैश्विक संगठन से जुड़े डेलीगेट्स G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली आएंगे. लिहाजा कूटनीति का महाकुंभ माने जाने वाले G-20 समिट के लिए दिल्ली दरबार को सजाया जा रहा है. युद्धस्तर पर तैयारियां जारी हैं, लेकिन इसके साथ-साथ दिल्ली के सुरक्षा कवच को भी मजबूत किया जा रहा है. 24×7 दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी. हर चौक-चौराहे पर जासूसी कैमरे लगाए गए हैं. जो हर मूवमेंट को कैप्चर करेंगे. इतना ही नहीं एयरपोर्ट से मंडपम तक दिल्ली पुलिस की ब्लू ब्रिगेड, पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ तैनात रहेगी. वो भी हाईटेक हथियारों के साथ बख्तरबंद गाड़ियों में. आखिर कैसे, G-20 समिट से पहले दिल्ली का सुरक्षा चक्र अभेद्य होगा. कैसे इसमें सेंध लगाना नामुमकिन होगा।

G-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त तो किए ही गए हैं. इसके अलावा राजधानी दिल्ली को भारतीय संस्कृति के रंगों और सुंदर कलाकृतियों से भी सजाया गया है. बैठक में शामिल होने के लिए आने वाले मेहमानों की सिक्योरिटी के साथ खाने-पीने और घुमने के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री के G-20 विजन को साकार करने के जिम्मा संभालने वाले प्रिसिंपल सेक्ट्री पीके मिश्रा, दिल्ली के LG वीके सक्सेना के साथ तैयारियों का खुद जायजा ले रहे हैं।