दिल्ली सरकार बढ़ाएगी कृषि भूमि का सर्कल रेट, किसानों को दिया तोहफा

दिल्ली सरकार बढ़ाएगी कृषि भूमि का सर्कल रेट, किसानों को दिया तोहफा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कृषि भूमि और यमुना बैराज के पास मौजूद जमीन के सर्कल रेट बढ़ाने को लेकर को मंजूरी दे दी है. दिल्ली सरकार की राजस्व मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि '2008 के बाद से दिल्ली में कृषि भूमि के सर्किल रेट में पहली बार बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने आगे कहा कि हर जिले के निर्धारित सर्कल रेट में बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना की मंजूरी के बाद जारी की जाएगी'।

राजस्व मंत्री आतिशी ने बताया कि 'साउथ दिल्ली और नई दिल्ली में कृषि भूमि का नया सर्कल रेट 5 करोड़ रुपये प्रति एकड़ होगा. वहीं नॉर्थ दिल्ली और साउथ-वेस्ट दिल्ली के डिस्ट्रिक में 3 करोड़ रुपये प्रति एकड़, सेंट्रल और साउथ डिस्ट्रिक्ट का 2.5 करोड़ प्रति एकड़ सर्कल रेट होगा'. आपको बता दें कि दिल्ली में 2008 से किसानों की जमीन की सर्कल दर 53 लाख रुपये प्रति एकड़ थी।

राजस्व मंत्री आतिशी के अनुसार अभी तक पूरी दिल्ली में कहीं पर भी कृषि भूमि का अधिग्रहण होता था तो किसानों को एक ही रेट पर भुगतान किया जाता था. लेकिन अब नए प्रस्ताव के लागू हो जाने के बाद से अब हर जिले के हिसाब से सर्किल रेट अलग-अलग होगा।

केजरीवाल ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'दिल्ली के किसानों की ये बहुत समय से मांग थी कि उनकी खेती की जमीन के रेट बढ़ाए जाएं. कुछ वर्ष पहले हमने बढ़ाए भी थे पर उस वक़्त कुछ कारणों से वो लागू नहीं हो पाए. आज मुझे दिल्ली के अपने सभी किसान भाइयों को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आपकी ये मांग पूरी हुई. आपका बेटा आपके हित के लिए हमेशा काम करता रहेगा'।