टैक्स विभाग ने मंडी गोबिंदगढ़ में की विशेष चेकिंग, 101 वाहनों पर की कार्रवाई

टैक्स विभाग ने मंडी गोबिंदगढ़ में की विशेष चेकिंग, 101 वाहनों पर की कार्रवाई

पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी एवं कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा के आदेश पर बुधवार को आबकारी एवं कराधान विभाग ने मंडी गोबिंदगढ़ में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस चेकिंग के दौरान जरूरी कागजात नहीं रखने पर 101 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गयी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए आबकारी एवं कराधान विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि वित्तीय आयुक्त (कर) श्री विकास प्रताप और कर आयुक्त श्री द्वारा इस अभियान के संचालन के लिए विभाग की राज्य खुफिया और निवारक इकाइयों की टीमों का गठन किया गया था। अर्शदीप सिंह थिंद. उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान लोहे के स्क्रैप और तैयार माल ले जाने वाले वाहनों की विशेष रूप से जांच की गई।

प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जिन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें से अधिकांश के पास परिवहन किए जा रहे माल से संबंधित ई-वे बिल नहीं था. उन्होंने कहा कि डाटा माइनिंग के दौरान ऐसे अनियमित पार्टियों से खरीदारी का पता चला है, जिनके द्वारा सरकारी खजाने में टैक्स जमा नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि पूरी जांच के बाद इन वाहनों पर एक करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगने की संभावना है।

इस बीच, आबकारी एवं कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कुछ फर्मों और ट्रकों द्वारा जीएसटी चोरी की जानकारी विभिन्न स्रोतों से बार-बार मिल रही थी। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए विभाग की ओर से विशेष चेकिंग करायी गयी। उन्होंने कहा कि कर विभाग ईमानदार करदाताओं को हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं कर चोरों के खिलाफ कर विभाग की ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।