उत्तराखंड में आज मिले 2402 नए कोरोना संक्रमित, अभी हैं इतने सक्रिय मरीज

उत्तराखंड में आज मिले 2402 नए कोरोना संक्रमित, अभी हैं इतने सक्रिय मरीज
उत्तराखंड में आज मिले 2402 नए कोरोना संक्रमित, अभी हैं इतने सक्रिय मरीज

देहरादून: Corona in uttarakhand उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 2402 नए कोरोना संक्रमित उत्तराखंड में मिले हैं। जबकि 17 मरीजों की मौत हुई है। वहीं 1080 मरीज ठीक होकर घर गए है। दून में आज नए मरीज का आंकड़ा 1051 पहुंच गया है।  वहीं हरिद्वार से 539 , नैनीताल जिले से 296, उधमसिंह नगर से 220 ,पौडी से 76, टिहरी से 39, चंपावत से 52, पिथौरागढ़ से 02, अल्मोड़ा 48, बागेश्वर से 19, चमोली से 29 , रुद्रप्रयाग से 17 ,उत्तरकाशी से 14 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। वर्तमान में उत्तराखंड के कोरोना के सक्रिय मरीज 13546 हैं।
चमोली में कोरोना के 21 नए मामले
जनपद चमोली में  आज कोरोना के 21 नए मामले सामने आए। गोपेश्वर में 6, घाट व पोखरी में 4-4, कर्णप्रयाग में 2, नारायणबगड, सिद्वोली, भटोली में 1-1 तथा यूपी से आए 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है।