शोसल मीडिया पर सबका चहेता बना ' उत्तराखंड का रोनाल्डो '

शोसल मीडिया पर सबका चहेता बना ' उत्तराखंड का रोनाल्डो '
शोसल मीडिया पर सबका चहेता बना ' उत्तराखंड का रोनाल्डो '

 चीन सीमा से लगे मुनस्यारी विकास खंड के गांधीनगर जोशा गांव के हेमराज जोहारी के कार्नर किक में बेहतर फुटबालर का गोल (लक्ष्य) दिखा। उन्होंने आसाधरण प्रदर्शन करते हुए कार्नर से देखते ही देखते गोल कर सभी को दंग कर दिया। मुनस्यारी में इन दिनों पारंपरिक जोहार क्लब खेलकूद प्रतियोगिता चल रही है। इसे मुनस्यारी में उत्सव की तरह मनाया जाता है। जोहार के बाहर नौकरी करने वाले युवा व दूसरे क्षेत्र में रहने वाली बेटियां तक इस प्रतियोगिता के लिए मायके आई हैं। इससे पूरा मुनस्यारी गुलजार है। जोहार क्लब में फुटबाल सबसे लोकप्रिय है।
बुधवार को यहां मुनस्यारी ब्वायज और घोरपट्टा की टीमों के मध्य मुकाबला हुआ। इसमें मुनस्यारी ब्वायज के खिलाड़ी गांधीनगर निवासी हेमराज जोहारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैदान के एक कोने से फुटबाल सीधे गोल पोस्ट में डाल दी। हेमराज का यह प्रदर्शन इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक भी पहुंचा। इस पर उन्होंने हेमराज के गोल की तारीफ करते हुए ट्वीट किया- 'उत्तराखंड में युवा प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। सीमांत क्षेत्र मुन्स्यारी के हेमराज जौहरी इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। राज्य सरकार नयी खेल नीति के माध्यम से ऐसे प्रतिभावान युवाओं को उचित मंच प्रदान करने का काम कर रही है। मैं हेमराज के उज्ज्वल भविष्य हेतु ढेरों शुभकामनाएं देता हूं।'
हेमराज मुनस्यारी तहसील का ही रहने वाले हैं। और उनके पिता टेलरिंग का काम करते हैं। हेमराज ने मुनस्यारी ब्वायज फुटबाल क्लब से प्रशिक्षण लिया। वह विगत दस वर्षों से फुटबाल खेल रहा है। मुनस्यारी में उसके कोच कैलाश लस्पाल रहे। बाद में उसका चयन महाराणा प्रताप स्पोर्ट कालेज देहरादून में हो गया। इन दिनों ग्रीष्मावकाश में वह घर आया और अपनी टीम से खेला।