घबराने की जरूरत नही, कोरोना केस बढ़ने पर बोले:केजरीवाल

घबराने की जरूरत नही, कोरोना केस बढ़ने पर बोले:केजरीवाल

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेज़ी से बढ़ने लगे है, इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज स्वास्थ्य मंत्री और कई बड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की,


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, कोरोना के बढ़ने वाले 6 राज्यों की लिस्ट केंद्र ने जारी की थी, जिसमें दिल्ली का नाम नही था. दिल्ली में 15 मार्च को 42 केस थे, 30 मार्च को यह बढ़कर 295 हो गए थे दिल्ली में कुल 932 एक्टिव केस है,हमने ये समझने की कोशिश की,इतने केस कैसे बढ गए. 2363 टेस्ट काल हमने किए थे. चिंता की बात नही, समय रहते जरूरी कदम हम उठा रहे है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में सीवेज से सैंपल उठाकर चेक करते है.फरवरी के बीच तक नेगेटिव था, फिर पॉजिटिव आना शुरू हुआ. हमारी पूरी तैयारी है. किसी को घबराने की जरूरत नही है. दिल्ली में 7986 बेड है,जिसमे अभी सिर्फ 66 मरीज भर्ती है. 4000 हज़ार टेस्ट सरकारी लैब में और एक लाख से ज्यादा प्राइवेट लैब की कैपेसिटी है. हमारे पास ऑक्सीजन की सारी तैयारी है, साथ ही वैक्सीनशन बहुत अच्छा रहा है।

साथ ही साथ लोगों से मास्क के प्रयोग करने की अपील की है।