दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से लगाई गुहार, बुजुर्गों को मिलने वाली रेल सेवा को करे बहाल

दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से लगाई गुहार, बुजुर्गों को मिलने वाली रेल सेवा को करे बहाल

दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में बुजुर्गों को रेल यात्रा में मिलने वाली रियायत को बंद न करे के लिए कहा, इससे करोड़ों बुजुगों को फायदा मिलेगा।

अरविंद केजरीवाल के लिखे पत्र जिसमे लिखा है,

आदरणीय प्रधानमंत्री जी,

देश के बुजुर्गों को पिछले कई सालों से भारतीय रेल यात्रा में 50% तक कि छूट मिल रही थी । इसका लाभ देश के करोड़ों बुजुर्गों को मिल रहा था। आपकी सरकार ने इस छूट  को समाप्त कर दिया, जो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। पिछले दिनों लोकसभा में आपकी सरकार ने बताया की रेल यात्रा में बुजुर्गों को दी जाने वाली छूट को बंद करने से सालाना 1600 करोड़ रुपयो की बचत हो रही है।

कई बार हमें अहंकार हो जाता है की हमे जो कुछ भी जिंदगी में मिला वो केवल हमारी मेहनत को नतीजा है। ऐसा नही है। हमारी तरक्की में हमारे बुजुर्गों का आशीर्वाद होता है। बिना उनके आशीर्वाद के कोई व्यक्ति ,कोई समाज या कोई देश तरक्की नही कर सकता है।

जैसे दिल्ली में हम बुजुर्गों को उनके पसंद के तीर्थ स्थल की फ्री यात्रा करवाने ले जाते है। उनका आना-जाना उनका रहना, खाना, पीना सब कुछ सरकार देती है इससे बुजुर्गों को असीम खुशी मिलती है। वो दिल की गहराई से हमे आर्शीवाद देते है। आज दिल्ली खूब तरक्की कर रहा है ।
उसका कारण बुजुर्गों का आशीर्वाद है ।