लेकिन कोई आपसे दिल्ली नहीं छीन सकता', आप कार्यकर्ताओं से बोले सीएम अरविंद केजरीवाल

लेकिन कोई आपसे दिल्ली नहीं छीन सकता', आप कार्यकर्ताओं से बोले सीएम अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (6 द‍िसंबर) को पार्टी मुख्यालय में डॉ. भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. तीन राज्यों के चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद ये पहला मौका था जब केजरीवाल कार्यकर्ताओं के बीच थे।

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने हाल ही में विधानसभा का चुनाव लड़ा था. हालांक‍ि पार्टी ने ज्‍यादा सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे थे. पार्टी ने ज‍िन सीटों पर प्रत्‍याशी उतारे थे उसमें से ज्यादातर अपनी जमानत तक नहीं बचा सके.चुनाव में न केवल खराब प्रदर्शन बल्कि संजय सिंह और मनीष सिसोदिया जैसे बड़े नेताओं के जेल जाने से भी कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी टूटा हुआ है।

ऐसे में डॉ. भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर आयोजित 'अंबेडकर महापरिनिर्वाण कार्यक्रम' में अरविंद केजरीवाल ने आज सीधे तौर पर कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए मैसेज दिया और उनका मनोबल भी बढ़ाया।

अरव‍िंद केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब को श्रद्धांजलि. बाबा साहेब बहुत गरीब परिवार से आते थे. उन्हें क्लास में नहीं घुसने दिया जाता था. पानी नहीं पीने दिया जाता था. इन सबके बावजूद वे कोलंबिया यूनिवर्सिटी तक पहुंच गए. आज अगर अमेरिका, फ्रांस, इटली में कहीं किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना हो तो गूगल से अप्लाई कर सकते हैं. उस समय उन्हें किसने बताया होगा