दिल्ली मंत्रिमंडल में हुआ बदलाव, किसे मिली कौन सी गद्दी

दिल्ली मंत्रिमंडल में हुआ बदलाव,  किसे मिली कौन सी गद्दी

देश में चुनावी माहौल के बीच दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव किए है। जहां दिल्‍ली जल विभाग का कार्यभार सौरभ भारद्वाज से लेकर आतिशी को दिया गया है। वहीं आतिशी से पर्यटन, कला और संस्कृति विभाग ले लिए गए हैं, जिन्‍हें अब सौरभ भारद्वाज संभालने वाले है। बता दें कि, पूर्व उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया के जेल में जाने के बाद अतिशी को शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं सिसोदिया और पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन के स्‍थान पर ही आतिशी और सौरभ भारद्वाज को दिल्‍ली के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था।

जानकारी के लिए बता दें कि, सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं में आते है। उन्होने 2013 से आम आदमी पाटी के एलएलए पद को संभाला था। वो डीजेबी के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। वहीं बात आतिशी की करें तो वे पहले मनीष सिसोदिया की शिक्षा विभाग में सलाहकार थीं।इसी साल मार्च में सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों को दिल्‍ली के मंत्रिमंडल में शामिल करने की जानकारी एलजी विनय सक्सेना को दी थी। तब आतिशी को शिक्षा, पीडब्लूडी, बिजली और पर्यटन विभाग दिए गए थे. वहीं, सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल और उद्योग विभाग की जिम्‍मेदारी मिली।