जापान मे लगे भूकंप के झटके, गिरी तुर्किये की इमारतें, 23 लोग घायल

जापान मे लगे भूकंप के झटके, गिरी तुर्किये की इमारतें, 23 लोग घायल

गुरुवार की रात दक्षिणी तुर्की में एक भूकंप आया हैं, जिसकी तीव्रता 5.2 आंकी गयी हैं, जिस कारण वहां के लोगो के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया था भूकंप के झटको के कारण मालत्या और अदियामन प्रांतों में कई इमारतें क्षतिग्रस्त होकर गिर गईं हैं, जिसमे 23 लोग घायल भी हो गए।

स्थानीय लोगो ने भूकंप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये भूकंप काफी जोरदार था जिससे सभी लोग दर गए थे, इमारतों के गिरने से कई लोग घायल हुए हैं कुछ लोगो ने तो भूकंप से बचने के लिए इमारतों से छलांग तक लगा दी, इससे भी कुछ लोग घायल हुए हैं। कल रात आए भूकंप में और भी कई लोगों के घायल होने की आशंका है।

वहीँ जापान के होक्काइडो में भी 6.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया । जिसकी जानकारी जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने दी हैं , उन्होंने बताया कि फिलहाल इस भूकंप के कारण किसी भी तरह के नुकसान की सूचना अभी हमें नहीं मिली है। भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से 46 किमी (28.58 मील) नीचे था। जो जापान के होक्काइडो क्षेत्र में स्थानीय समयानुसार सुबह 5.44 बजे आया हैं ।