आतंकी हमलाः पुंछ में आतंकी हमले के बाद आर्मी ने घेरा इलाका...ड्रोन से खोजे जा रहे आतंकी, हमले में एक जवान शहीद

आतंकी हमलाः पुंछ में आतंकी हमले के बाद आर्मी ने घेरा इलाका...ड्रोन से खोजे जा रहे आतंकी, हमले में एक जवान शहीद

आतंकी अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ ऐसी हरकत शनिवार की शाम जम्मू संभाग के जिले पुंछ की सुरनकोट तहसील के डन्ना शाहसितार इलाके में आतंकियों ने की। यहां आतंकियों ने वायुसेना के वाहनों पर हमला कर दिया। आतंकियों ने अचानक से भारतीय वासुसेना के काफिले पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। हमले में चार जवान घायल हो गए और एक जवान शहीद हो गया है । हमले के बाद क्षेत्र में आतंकियों तलाश तेज कर दी गई है। सुरनकोट और मेंढर के 20 किलोमीटर एरिया तक घेराबंदी कई गई है। आज दूसरा दिन होने के बाद भी सेना का तलाशी अभियान जारी है। आतंकियों को ढूंढने के लिए टेक्नॉलजी का सहारा लेते हुए ड्रोन और अन्य उपकरणों की मदद भी ली जा रही है।

भारतीय सुरक्षाबल बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और एसओजी के एक हजार से अधिक जवानों ने पूरे इलाके में मोर्चा संभाल रखा है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने वाहनों पर घात लगाकर हमला किया है। अब आतंकियों का सफाया करने के लिए सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन में जुट गए हैं।

सेना विशेष नाके लगाकर वाहनों की तलाशी ले रही है। जिले के प्रवेशद्वार माने जाने वाली भींबर गली से लेकर पुंछ तक और जम्मू-पुंछ नेशनल हाइवे पर ये नाके लगाए गए हैं। वाहनों में सवार लोगों के पहचान पत्रों की जांच करने के बाद ही उन्हें आगे भेजा जा रहा है।

बात करें हमले में घायल हुए जवानों की तो इनमें जवानों को छाती, सिर और गर्दन पर गोलियां लगी हैं। शहीद जवान विक्की पहाड़े को सीने और सिर पर गोलियां लगी थीं।

वहीं एयरफोर्स के प्रवक्ता ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एयरफोर्स के पांच जवान घायल हुए हैं। इन्हें नजदीक के अस्पताल भेजा गया । जिसमें इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया । प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय सैन्य इकाइयां इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।