"फिल्म के डॉयलॉग सुनेंगे तो शर्म आएगी, नरेंद्र मोदी जी को माफी मांगनी चाहिए…" आदिपुरुष को लेकर AAP ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

"फिल्म के डॉयलॉग सुनेंगे तो शर्म आएगी, नरेंद्र मोदी जी को माफी मांगनी चाहिए…" आदिपुरुष को लेकर AAP ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

फिल्म आदिपुरुष शुक्रवार 16 जून को सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के रिलीज होते ही अब विवाद बढ़ गया है। इसके साथ ही इसपर सियासी गलियारे में घमासान मच गया है। आम आदमी पार्टी ने आदिपुरुष फिल्म को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है। ‘आप’ ने आज प्रेस वार्ता की। इस दौरान पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने भगवान राम, माता सीता और भगवान हनुमान का अपमान एक फिल्म बनाकर किया है।

उन्होंने आरोप लगाया,’फिल्म(आदिपुरुष) योगी आदित्यनाथ, मनोहर लाल खट्टर, देवेंद्र फडणवीस, पुष्कर सिंह धामी समेत बीजेपी के कई मुख्यमंत्रियों और मंत्री के आशीर्वाद से बनी है।’ संजय सिंह ने कहा,’नरेंद्र मोदी जी को, जेपी नड्डा जी को माफी मांगनी चाहिए।’

आदिपुरुष फिल्म को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा,’बीजेपी को भगवान राम, माता सीता और भगवान हनुमान का अपमान करने के लिए सभी हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए।’
उन्होंने आगे कहा,’मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का, हिंदू धर्म का अपमान किया है आदिपुरुष फिल्म ने और भाजपा के नेता इसका प्रचार कर रहे हैं। इस फिल्म के डॉयलॉग सुनेंगे तो शर्म आएगी।’
संजय सिंह ने कहा,’बीजेपी लुच्चे-लफंगों की पार्टी है और धर्म में भी लफंगई दिखा रही है। नरेंद्र मोदी जी को, जेपी नड्डा जी को माफी मांगनी चाहिए।’