केजरीवाल का गठबंधन ‘इंडिया’ से किनारा, कांग्रेस को जमकर कोसा

केजरीवाल का गठबंधन ‘इंडिया’ से किनारा, कांग्रेस को जमकर कोसा

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन बनाया जरूर गया है, लेकिन जमीन पर अभी तक कई मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई है। अब तो इसके ऊपर हर दल कांग्रेस को ही आड़े हाथों लेने का काम कर रहा है। एक तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस को बीजेपी जैसी पार्टी ही बता दिया है तो दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कांग्रेस पर देश लूटने का आरोप लगा दिया है।

बता दें कि 28 दलों के विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल होने के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को कोसने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

खासकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन सहयोगी कांग्रेस को खूब भला-बुरा कह रहे हैं। इसको लेकर अब कांग्रेस के भीतर आवाज उठने लगी है। आप को ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल करने का विरोध कर चुके दिल्ली कांग्रेस के बड़े नेता संदीप दीक्षित ने फिर से उनकी वफादारी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि पार्टी अपना सम्मान छोड़कर उनके साथ खड़ी है।

केजरीवाल के भाषण को शेयर करते हुए संदीप दीक्षित ने अपनी पार्टी को आत्मसम्मान की याद दिलाई। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘मेरी कांग्रेस को अब तो कुछ अहसास होगा इस दोगले की वफादारी का। आत्म सम्मान से बड़ी कोई चीज नहीं, और अपने सम्मान को छोड़ हम इस के साथ खड़े हो रहे हैं।’ संदीप दीक्षित इससे पहले भी कई बार अपनी पार्टी को सलाह दे चुके हैं कि केजरीवाल और उनकी पार्टी से गठबंधन ना किया जाए। उन्होंने सोनिया गांधी और राजीव गांधी को लेकर केजरीवाल की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए उनका विरोध किया था।