प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता हीराबेन का निधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता हीराबेन का निधन

भारत के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी की माता जी का निधन आज सुबह तड़के 3:30 बजे के लगभग हो गया। उन्हें कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थी। जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल यू एन मेहता इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन की उम्र 100 वर्ष थी। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री अपनी माता जी से मिलने गए थे। वह अपनी माताजी के काफी ज्यादा करीब थे और अक्सर उनका हालचाल लेने जाया करते थे।

2 दिन पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाई प्रह्लाद मोदी के कार दुर्घटना के बाद भी अहमदाबाद के अस्पताल में हीराबेन माता से मिलने पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने लगभग 1 घंटे से ज्यादा का समय व्यतीत किया था।  हीराबेन मोदी जी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के निकट एक राजस्थान गांव में रहती थीं। 

माताजी के निधन के पश्चात प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है."