देहरादून:आशारोड़ी में बंद हुई आरटीपीसीआर जांच

देहरादून:आशारोड़ी में बंद हुई आरटीपीसीआर जांच
Demo Pic

देहरादून: आशारोड़ी बैरियर पर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर जांच बंद कर दी गई है। जांच में और उसके बाद आ रही व्यावहारिक दिक्कतों के चलते यह फैसला लिया गया है। अब लोगों की केवल एंटीजन जांच ही की जा रही है। दिल्ली समेत कुछ अन्य राज्यों में कोरोना के मामलों में वृद्धि के बाद आशारोड़ी बैरियर पर कुछ दिन पूर्व जांच दोबारा शुरू की गई। लेकिन अब आरटीपीसीआर जांच बंद करने का फैसला लेना पड़ा। दरअसल आरटीपीसीआर जांच के बाद रिपोर्ट ना आने तक संबंधित व्यक्ति को क्वारंटीन रखना पड़ता है।
इसके चलते कम समय के लिए, शादी विवाह या आयोजन में शामिल होने या घूमने के लिए आ रहे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कई लोग गाड़ी बुक कराकर पहुंच रहे हैं। ऐसे में उनको क्वारंटीन किया जाना भी संभव नहीं था। इस तरह की दिक्कतें सामने आने के बाद से आरटीपीसीआर जांच बंद कर दी गई है। अब आशारोड़ी बैरियर पर केवल एंटीजन जांच हो रही है।
दो लोग निकले पॉजिटिव, बॉर्डर से ही लौटाया 
आशारोड़ी बैरियर पर जांच की व्यवस्था संभाल रहे डॉ. एमएस रावत ने बताया कि बुधवार को सरकारी टीम ने कुल 140 एंटीजन टेस्ट किए, जिनमें से एक पॉजिटिव निकला।स्वास्थ्य विभाग की टीम में लैब टेक्नीशियन आरएमएस नेगी, एम भट्ट रीना, आशा, सुमित्रा, अनिल रावत आदि शामिल रहे। इसके अलावा सब्जी मंडी में 51, तीलू रौतेली छात्रावास में 21 और घंटाघर में 76 सैंपल लिए गए।जांच के दौरान बुधवार को दिल्ली से आ रहे दो लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। इनमें से एक की जांच सरकारी और एक की प्राइवेट टीम ने की। दोनों को पॉजिटिव मिलने के बाद लौटा दिया गया। उनके साथ आए लोगों को भी प्रदेश में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिली। इसके बाद सभी लोग लौट गए।