Pro Punjab Tv पर नया Show- यादविंदर करेंगे Host

Pro Punjab Tv पर नया Show- यादविंदर करेंगे Host

मीडिया जगत में Pro Punjab Tv बेहद अहम स्थान रखता है। Pro Punjab Tv निष्पक्ष, निर्भीक और साकारात्मक पत्रकारी के साथ Trend setter के तौर पर भी जाना जाता है। राजनीति और समाज के ज्वलंत मसलों से लेकर हर मुद्दे पर संतुलित पत्रकारी ही Pro Punjab Tv का ध्येय रहा है। 

23 सितंबर 2020 से उदय हुए इस चैनल ने अपनी शुरूआत से ही ख़बरों, Interviews और Shows में पैनापन रखा। अपनी पैनी, स्टीक और विश्लेषणात्मक ख़बरों के जरिये Pro Punjab Tv को दर्शकों में अहम स्थान हासिल है। दमदार पत्रकार के साथ चैनल के निडर लीडर के तौर पर भी यादविंदर सिंह को जाना जाता है। चाहे पत्रकारी की कोई भी विधा हो यादविंदर सिंह हमेशा ही दर्शकों की इच्छायों की कसौटी पर खरे उतरे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के लिए नए-नए आयाम स्थापित किए है। अपनी उच्च-कोटि की Interviews और Shows लिए जाने जाते यादविंदर सिंह तेज-तर्रार, बेबाक, संतुलित और संयमित पत्रकार के रूप में भी मकबूल हैं। 

यादविंदर सिंह ने जब भी हाथ में माइक थामा है अपने दर्शकों को उर्जा और अर्थ-भरपूर content ही परोसा है। अब जल्द यादविंदर सिंह एक नई, स्फूर्ति देने वाली, ज्ञान और तर्कसंगत Series लेकर आ रहे हैं, जो ना सिर्फ पंजाब की बात कहेगी बल्कि प्रदेश के हर गंभीर मसले की तह तक जाएगी, इसमें सियासत, जानकारी, गंभीर-अधीर मुद्दों पर Right-Left और सभी तरह की विचारधारा वाले मेहमान देखने और सुनने को मिलेंगे। Decolonised of Punjab नाम से शुरू होने जा रही इस ऋंखला के माध्यम से यादविंदर सिंह एक नया कलेवर लेकर अपने दर्शकों से फिर से जुड़ेंगे। 

अपनी विशेष लेकिन शांत शैली के लिए मशहूर यादविंदर सिंह को इस शो में आपको पंजाब के हर मुद्दे पर दिलचस्प तथ्य, दलील और पृष्ठभूमि में राजनीती से समाधान तक के नुक्तों पर विचार-विमर्श करते देखा जाएगा। ऐसा पहली बार होगा जब एक ही मंच से पंजाब के उन मसलों पर गहन चर्चा होगी, जिनको अभी तक किसी ने छूने तक की कोशिश तक भी नहीं की है। बस, इंतज़ार की घड़ियां खत्म और आपका प्यार, सम्मान पाने के लिए मजबूत आधार वाला Show आपके सामने होगा।