बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, जानिए अब कैसी है तबीयत ?
एक्टर गोविंदा अपने घर में अपनी ही रिवॉल्वर से जख्मी हो गए हैं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना मंगलवार सुबह पौने पांच बजे की है। जब गोविंदा अपने घर से कहीं जाने के लिए निकल रहे थे। बताया जा रहा है कि जाने से पहले वो अपनी रिवॉल्वर अलमारी में रख रहे थे जो हाथ से छूटकर गिर गई और ग़लती से मिसफायर हो गई। और गोली उनके पैर में जा लगी। इसके बाद गोविंदा को तुरंत CRITI Care अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनकी हालत स्थिर है।
बताया जा रहा है कि जब गोविंदा को गोली लगी उस वक्त उनकी पत्नी सुनीता घर पर मौजूद नहीं थीं। गोली लगने के बाद एक्टर ने सबसे पहले अपने भाई कीर्ति कुमार को फोन किया। जिसके बाद उनके भाई भी फौरन उनके घर पहुंचे और तीन-चार लोगों ने मिलकर गोविंदा को अस्पताल में एडमिट करवाया।
अस्पताल से गोविंदा का ऑडियो मैसेजे भी सामने आया है जिसमें उन्होंने ये बात कही।
‘नमस्कार, प्रणाम मैं हूं गोविंदा आप सब लोगों के आशीर्वाद और मां बाप के आशीर्वाद से और गुरु की कृपा की वजह से गोली लगी थी पर वो निकाल दी गई है, मैं धन्यवाद देता हूं यहां के डॉक्टर्स का आदरणीय डॉक्टर अग्रवाल जी का और आप सब लोगों की प्रार्थनाएं जो हैं, आप लोगों का धन्यवाद, प्रणाम’
वहीं इस घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और उन्होंने गोविंदा की रिवॉल्वर अपने कब्जे में ले ली। पुलिस मामले की जांच में भी जुटी है। पुलिस घर के सदस्यों के बयान भी दर्ज करेगी।
बताया जा रहा है कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा इस वक्त मुंबई में नहीं हैं। जब उन्हें गोविंदा को गोली लगने की घटना का पता चला उसी वक्त वो मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं।