यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब 60 दिन पहले होगी, नए नियम इस दिन से होंगे लागू
रेलयात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। जिसके तहत अब रेलवे में 120 दिन एडवांस टिकट बुकिंग की जगह आप सिर्फ 60 दिन पहले अपनी रेलवे यात्रा का टिकट बुक करा सकते हैं। रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के 60 दिन सीधे-सीधे कम कर दिए हैं। रेलवे का ये नया फैसला एक नवंबर 2024 से लागू होगा।
लेकिन जो टिकट पहले से बुक किए जा चुके हैं उस पर इस निर्णय का कोई असर नहीं पड़ेगा।फिलहाल रेल यात्रा के लिए टिकट बुकिंग IRCTC की वेबसाइट, मोबाइल एप्लीकेशन और रेलवे के बुकिंग काउंटर्स से होती है। आपको बता दें कि हर दिन IRCTC से 12 लाख 38 हजार टिकट बुक होते हैं।
यहां आपके लिए ये जानना भी जरूरी है कि 2015 में ही रेलवे ने एडवांस बुकिंग का समय बढ़ाया था। एक अप्रैल 2015 तक एडवांस बुकिंग का समय 60 दिन था। लेकिन तभी सरकार ने इसे बढ़ाकर 120 दिन कर दिया था। उस समय सरकार की ओर से ये भी तर्क दिया गया था कि अवधि आगे बढ़ाने से दलाल निराश होंगे, क्योंकि इसमें कैंसिलेशन चार्ज ज्यादा देना होगा।
लेकिन उस वक्त लोगों के एक बड़े तबके ने ये भी तर्क दिया था कि एडवांस बुकिंग पीरियड को आगे बढ़ाने का रेलवे का मकसद अतिरिक्त 60 दिनों के लिए ब्याज के साथ-साथ कैंसिलेशन की ज्यादा संख्या के जरिए अतिरिक्त रेवेन्यू कमाना है।
अब एडवांस बुकिंग के 120 से 60 दिन करने पर IRCTC की ब्याज और कैंसिलेशन से कमाई कम होगी। जिसका रेलवे के शेयर पर भी असर पड़ सकता है।