अमेठी के संजय गांधी अस्पताल खुलवाने के लिए अब 'सत्याग्रह'

अमेठी के संजय गांधी अस्पताल खुलवाने के लिए अब 'सत्याग्रह'

जिला मुख्यालय स्थित सीएमओ कार्यालय परिसर में सोमवार को संजय गांधी अस्पताल खुलवाने के लिए सत्याग्रह शुरू हुआ। अमेठी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आवाज उठाओ अमेठी बचाओ के नारे के साथ कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह की अगुवाई में सत्याग्रह आंदोलन शुरू हुआ। इस दौरान मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल के निलंबित लाइसेंस की बहाली एवं सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने की मांग की। प्रदर्शन में कई अन्य दलों व समाजसेवी संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया।कोतवाली क्षेत्र मुसाफिरखाना के गांव पांडेय का पुरवा मजरे रामशाहपुर निवासी अनुज शुक्ल की पत्नी दिव्या शुक्ला की मौत के मामले में अस्पताल के सीओओ व तीन चिकित्सकों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज होने के बाद संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर सभी सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।