पंजाब में बिजली कंपनी के मुनाफे को लेकर हरियाणा AAP अध्यक्ष बोले- ‘जो पैसा पहले नेता

पंजाब में बिजली कंपनी के मुनाफे को लेकर हरियाणा AAP अध्यक्ष बोले- ‘जो पैसा पहले नेता

पंजाब में पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा इस साल 564.76 करोड़ रुपए के मुनाफे का दावा किया जा रहा है. जिसको लेकर हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि आम आदमी पार्टी की नीतियां जनता के लिए हितकारी हैं, पंजाब में जहां पिछली सरकारों के शासनकाल में न सिर्फ जनता को बल्कि बिजली महकमों को भी घाटा देखने को मिला।

उसी पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद जनता को मुफ्त बिजली मिल रही है और साथ ही साथ बिजली कंपनी को 564 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. क्योंकि जो पैसा पहले की सरकार के नेता खा जाते थे अब उन्हीं पैसों का सदुपयोग जनता की सेवा के लिए हो रहा है. अब हरियाणा की जनता भी राज्य में अरविंद केजरीवाल की नीतियों वाली आम आदमी पार्टी की सरकार चाहती है।

पंजाब में बिजली कंपनी के मुनाफे को लेकर AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि पंजाब में लोगों ने ईमानदार सरकार को चुना. इसका कमाल देखिए. पंजाब में अब बिजली फ्री है, कोई पॉवर कट नहीं, बिजली 24 घंटे आती है और बिजली कंपनी को इस साल भारी मुनाफ़ा हुआ है जबकि पिछले साल तक घाटा होता था. क्यों? कैसे? क्योंकि अब पंजाब सरकार का एक एक पैसा जनता पर खर्च होता है जो पहले नेताओं की जेब में जाता था।