जापान में रॉकेट इंजन परीक्षण के दौरान फटा, एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन ने दी जानकारी

जापान में रॉकेट इंजन परीक्षण के दौरान फटा, एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन ने दी जानकारी

जापान के अकिता प्रान्त में नोशिरो परीक्षण केंद्र में परीक्षण के दौरान एक रॉकेट इंजन में विस्फोट की घटना सामने आयी है। जापान की अंतरिक्ष एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी ने बताया कि अकिता प्रान्त में नोशिरो परीक्षण केंद्र में छोटे एप्सिलॉन एस रॉकेट इंजन में हुए विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ है। 

अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार परीक्षण शुरू होने के करीब एक मिनट बाद रॉकेट के इंजन में विस्फोट हुआ। टेलीविजन फुटेज में परीक्षण केन्द्र के बाहर आग की लपटें निकलती देखी गई है। इससे पूरी इमारत आग की चपेट में आ गई। उल्लेखनीय है कि जापान के अंतरिक्ष कार्यक्रम को हाल ही में कई असफलताओं का सामना करना पड़ा है इसमें मार्च में उसके नए प्रमुख एच 3 रॉकेट की लॉन्च विफलता भी शामिल है।