एक शादी ऐसी भी ! बिना पंडित और 7 फेरों के ही संपन्न हो गई शादी,जाने वजह...

एक शादी ऐसी भी ! बिना पंडित और 7 फेरों के ही संपन्न हो गई शादी,जाने वजह...

आज के जमाने में हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव है, और सोशल मीडिया पर बहुत सी ऐसी शादियों की वीडियो और खबरें देखने को मिलती हैं, जिसे देखकर या तो हंसी छूट जाती है। या फिर एक पल के लिए इंसान हैरान रह जाता है। अब ताजा मामला हरियाणा का है जहां बहुत ही अनोखे तरीके से विवाह हुआ। ऐसा इसलिए क्योंकि इस शादी में ना तो कोई पंडित था और न ही सात फेरे हुए, बावजुद इसके शादी संपन्न हो गई।

बता दें कि हरियाणा के नूंह में एक लड़की की शादी चर्चा में आ गई है। दरअसल, मेवात के नगीना गांव में ये शादी हुई। जहां न कोई पंडित बुलाया गया और न ही कोई सात फेरे हुए। लड़की के पिता रविंद्र ने कहा कि वो वलह पाखंडता से शादी नहीं करेंगे। उनके पूर्वज एक ऐसी रीति रिवाज और विश्वास के साथ शादियां कर रहे थे, जो उनके समाज और धर्म में नहीं बताया गया।

जानकारी के मुताबिक नूंह जिले के सलंबा गांव से ताल्लुक रखने वाले एडवोकेट समय सिंह ने कहा कि अब तक हमारे पूर्वज पंडित और ब्राह्मणों के जरिये शादियां करवाते थे, लेकिन ये RSS की चाल है। आज इस चाल को तोड़ने का काम किया है और बिना मंत्र और 7 फेरों के बेटी की शादी करवाई। उन्होंने कहा जब बेटी और बेटा हमारे तो पंडित शादी की तारीख फिक्स क्यों करें। उन्होंने कहा कि आज से वो खुद तय करेंगे और धर्मगुरुओं का सहारा नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर ब्राह्मण और पंडित के लगन के अनुसार शादियां हो रही हैं और फिर बहन बेटी-विधवा हो रही है।