महीने भर में सुधरेंगे दिल्ली की सभी सब-वे के हालत, PWD मंत्री ने अधिकारीयों को दिए ये निर्देश

महीने भर में सुधरेंगे दिल्ली की सभी सब-वे के हालत, PWD मंत्री ने अधिकारीयों को दिए ये निर्देश

दिल्ली सरकार इस वित्तीय वर्ष में राजधानी के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है. जहां एक तरफ फ्लाईओवर का विस्तारीकरण और नए फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ अब सब-वे के भी जीर्णोद्धार किए जाएंगे. पीडब्ल्यूडी के तहत आने वाले सभी सब-वे को एक महीने के भीतर संवारा जाएगा. सभी सब-वे की अच्छी तरह से सफाई की जाएगी, टूट-फूट की मरम्मत के बाद सब-वे में बेहतर रोशनी की व्यवस्था की जाएगी साथ ही उन्हें सीसीटीवी कैमरों से भी लैस किया जाएगा और सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किए जाएंगे।

पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि एक महीने में पूरे अभियान के तौर पर काम किया जाए. शुक्रवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री ने कहा कि एक जुलाई को वो खुद सब-वे का निरीक्षण करेंगी. अगर लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी. दरअसल पिछ्ले दिनों, PWD मंत्री आतिशी ने पंजाबी बाग क्रॉसिंग स्थित सब-वे का निरीक्षण किया था. वहां चारों तरफ गंदगी फैली थी. सब-वे में जगह-जगह टूट-फूट थी, लाइट नहीं थी, सीसीटीवी कैमरा भी नहीं था. जिस पर उन्होंने सब-वे के रखरखाव के लिए जिम्मेदार PWD के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर्स की बैठक बुलाई और सब-वे की बदहाल स्थिति को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए जून के अंत तक सभी सब-वे की स्थिति में सुधार करने के आदेश जारी किए. उनसे स्पष्ट किया गया है कि कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सभी सब-वे साफ होने चाहिए. उन पर प्रकाश के साथ निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा कर्मी की तैनाती होनी चाहिए. अगर निर्धारित अवधि में काम पूरा नहीं होता है तो फिर कार्रवाई होगी।