180 बच्चों का पिता, फिर भी अकेला है ये शख्स, नहीं मिला सच्चा प्यार 

180 बच्चों का पिता, फिर भी अकेला है ये शख्स, नहीं मिला सच्चा प्यार 

आज यानी 14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइन्स डे (Valentines Day) मनाया जाता है. जिनके प्रेमी या प्रेमिका हैं, वो इस दिन को उत्सव की तरह मनाते हैं, जो सिंगल हैं, वो कपल्स को देखकर अपने अकेलेपन को रोते हैं. पर ब्रिटेन का एक शख्स इन दोनों ही लोगों से काफी जुदा है. वो 1-2 नहीं, पूरे 180 बच्चों का पिता (Man father of 180 kids) है, इसके बावजूद वो वैलेंटाइन्स डे पर अकेला रहता है. उसे सच्चा प्यार नहीं मिला है. आप सोच रहे होंगे कि आखिर कोई इतने बच्चे होने के बाद भी अकेला कैसे हो सकता है. चलिए आपको इसकी कहानी के बारे में सब कुछ बताते हैं.

मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ‘सिंगल जो’ (Single Joe) के नाम से फेमस, 52 साल के जो एक स्पर्म डोनर (Sperm Donors) हैं. वो संतानहीन कपल्स को बच्चे पैदा करने में मदद करते हैं. उनके स्पर्म्स, ब्रिटेन ही नहीं, अमेरिका, अर्जेंटीना, फिलिपीन्स, इटली जैसे देशों के भी कपल्स इस्तेमाल कर चुके हैं. स्पर्म को बेचने के अलावा वो एक नेचुरल डोनर भी हैं, यानी वो पराई औरतों के साथ संबंध बनाकर उन्हें प्रेग्नेंट करते हैं. ये सब कुछ कपल की मंजूरी से होता है.

180 बच्चों का पिता
पिछले 14 सालों से वो डोनेशन का काम कर रहे हैं और अब तक 200 महिलाओं के साथ रोमांस कर चुके हैं. पर उसके बावजूद भी वो अकेले हैं. उनके अनुसार उनका ये काम पूरी तरह से प्रोफेशनल है. वो महिलाएं जो से प्यार नहीं करतीं, ना ही जो उनसे इस बात की उम्मीद करते हैं. इस वजह से वो सच्चा प्यार खोजते हैं. वो गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं और उससे शादी करना चाहते हैं. अब तक वो 180 बच्चों के पिता बन चुके हैं.

गर्लफ्रेंड नहीं बनना चाहतीं महिलाएं
उनका कहना है कि वो औरतों से महीने में 1 या 2 बार मिलते हैं, जब महिलाएं मेटिंग के लिए तैयार होती हैं. उन्होंने बताया कि अब तक जितनी भी महिलाओं के साथ उन्होंने रोमांस किया है, वो सिर्फ उनकी क्लायंट रही हैं, ऐसे में उस संबंध में प्यार की कोई जगह नहीं होती. संबंध के दौरान वो सहजता का ध्यान रखते हैं. इस वजह से हर साल वैलेंटाइन्स डे पर वो अकेले रहते हैं. वो इतने चर्चित हो चुके हैं कि अब कोई भी उनकी गर्लफ्रेंड नहीं बनना चाहती. हालांकि, उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने कई संतानहीन कपल्स की माता-पिता बनने में मदद की है.