वैश्विक पटल पर शहर-सा राजधानी दिल्ली का नजारा; आप सरकार के मंत्रियों ने गिनाए किये गए कार्य

वैश्विक पटल पर शहर-सा राजधानी दिल्ली का नजारा; आप सरकार के मंत्रियों ने गिनाए किये गए कार्य

मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली तैयार हो गई है। दिल्ली सरकार का कहना है कि शहर को खूबसूरत और आकर्षक बनाया गया है। प्रमुख सड़कों का सौंदर्यीकरण कर विशाल प्रतिमाएं और फव्वारे लगाए गए हैं। साथ ही, विभिन्न प्रकार के डेढ़ लाख से अधिक पौधों से सड़कों को सजाया गया है। इससे दिल्ली वैश्विक शहर जैसी नजर आ रही है।

पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी और शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को दिल्ली सचिवालय में मीडिया से कहा कि सम्मेलन के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है। सभी एजेंसियों और सरकारों ने मिलकर जी-20 की तैयारियों पर काम किया है। उन्होंने केंद्र सरकार को बधाई देते हुए कहा कि उसने पिछले 4-5 सालों में बहुत ही शानदार आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स बनाया है। यहीं पर जी-20 की बैठक होगी। पीडब्ल्यूडी ने जी-20 के मुख्य क्षेत्र में सौंदर्यीकरण किया है। एयरपोर्ट से सेंट्रल दिल्ली तक रिंग रोड के मोतीबाग समेत अन्य सभी स्ट्रेच की यूरोपीयन स्टैंडर्ड का डिजाइनिंग की गई है। अरविंदो मार्ग, विकास मार्ग, लोधी रोड, राजघाट समेत अन्य रोड का री-डिजाइन कराया गया है। 

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर 31 मूर्तियां व 90 फव्वारे स्थापित किए गए हैं। साथ ही, सड़कों पर 1.65 लाख पौधे लगाए हैं। वहीं, एमसीडी ने कई मार्केट का सौंदर्यीकरण किया है। साउथ एक्स पार्ट-1, 2, लाजपत, पीवीआर अनुपम कॉम्प्लेक्स में नया काम किया गया है। आरके पुरम, चार मीनार महिपालपुर में बहुत ही शानदार काम किया गया है। जीके-2 की एम-ब्लॉक मार्केट में जी-20 पार्क विकसित किया गया है। इसके अलावा एमसीडी ने राजघाट, दिल्ली गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग, आईपी स्टेट और प्रगति मैदान के एरिया का सौंदर्यीकरण किया है।