श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस को लगा आफताब और श्रद्धा के झगड़े का ऑडियो सबूत
आफताब द्वारा श्रद्धा का बेरहमी से कत्ल किए जाने के बाद अब आफताब पुलिस की हिरासत में है। दिल्ली पुलिस इस मामले की पूरी तरह से छानबीन कर रही है। किसी छानबीन के बीच दिल्ली पुलिस को आफताब और श्रद्धा के बीच का एक ऑडियो मिला है जो कि हत्या से कुछ समय पहले का ही बताया जा रहा है। पुलिस इस ऑडियो सबूत को बहुत अहम सुराग मान रही है क्योंकि इससे आफताब द्वारा श्रद्धा की हत्या का मोटिव पता चल जाएगा। इसको प्रमाणित करने के लिए आफताब की आवाज का वॉइस सैंपल लिया जाएगा।
ऑडियो की बातचीत से यह साफ पता चल रहा है कि दोनों लड़ रहे हैं और आफताब श्रद्धा को मानसिक रूप से टॉर्चर करता था। पुलिस को एक वीडियो भी मिला है जो कि मुंबई का है। जिसमें आफताब की काउंसलिंग की जा रही है। पुलिस इस मामले में आप ताकि 3D इमेज बनाएगी ताकि बाद में आफताब मुकर ना जाए कि वह इस वीडियो में नहीं था। फिलहाल आफताब तिहाड़ जेल में बंद है।
आपको बता दें कि आफ़ताब और श्रद्धा एक दूसरे के साथ लिव-इन में रहते थे। जिसके बाद मई में आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर उसके शरीर को कई टुकड़ों में काटकर जंगल में फेंक दिया था।