भाजपा ने किया विपक्ष पर हमला तो आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया पलटवार

भाजपा ने किया विपक्ष पर हमला तो आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया पलटवार

इंडिया महागठबंधन में प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा ? यह विषय लागातर चर्चा में बना हुआ है । इसे लेकर अलग-अलग राजनितिक पार्टीयों के नेताओं के ब्यान सामने आ रहे हैं। इस दौरान बीजेपी ने पीएम के चेहरे को लेकर इंडिया महागठबंधन पर निशाना साधा तो दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस पर पलटवार किया हैं ।

बता दें,PM चेहरे को लेकर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा सभी दलों के नेताओं की आकांक्षा होती है कि उसके दल का ही नेता प्रधानमंत्री हो और PM की जिम्मेदारियों को संभाले । इस दौरान सभी दलों के नेता ने एक बात कही है चाहे वो जेडीयू हो, आरजेडी हो, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस या फिर टीएमसी हो किसी की महत्वकांक्षा अपने दल के नेता को प्रधानमंत्री बनाने की नहीं है। वहीं हमरी पहली प्राथमिकता है कि भारत में एक ऐसी सरकार आए जो गरीबों का कल्याण कर सकें।

वहीं भारत गठबंधन समन्वय समिति की बैठक और गठबंथन सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे पर दिल्ली के आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा यह एक बड़ा मुद्दा है कि 12 राज्यों में शासन करने वाले विपक्षी दल लगातार मीटिंग कर रहे हैं।

इस बीच गठबंधन में दरार पैदा करने की लगातार कोशिश कि जा रही है, लेकिन हम सकारत्मक रूप से एक उदेश्य के साथ हैं। वहीं हम भारत में ऐसी सरकार बनाना चाहते है जो गरीबों का कल्याण करेें। इस दौरान मुझे लगता है कि सभी पार्टी एक नया फॉर्मूला लेकर आएंगी उसके आधार पर या पूर्व अनुभव के आधार पर सीटों का बंटवारा किया जाएगा।