कृषि सुधार से संबंधित विधेयकों को सीएम त्रिवेन्द्र ने बताया किसानों के हित में ऐतिहासिक

कृषि सुधार से संबंधित विधेयकों को सीएम त्रिवेन्द्र ने बताया  किसानों के हित में ऐतिहासिक
CM Trivendra Singh Rawat (File Pic)

देहरादून:विपक्षी सांसदों के जोरदार हंगामे के बीच राज्‍यसभा ने भी कृषि विधेयकों को पारित कर दिया है। कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सरलीकरण) विधेयक-2020 तथा कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को मंजूरी मिली है। ध्‍वनिमत से पारित होने से पहले इन विधेयकों पर सदन में खूब हंगामा हुआ। नारेबाजी करते हुए सांसद वेल तक पहुंच गए। कोविड-19 के खतरे को भुलाते हुए धक्‍का-मुक्‍की भी हुई।
किसानों की उन्नति में ये महत्वपूर्ण कदम : सीएम
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लोकसभा के बाद आज राज्यसभा से भी पारित कृषि सुधार से संबंधित विधेयको को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि किसानों की उन्नति में ये महत्वपूर्ण कदम है। किसानों को बिचौलियों से मुक्ति दिलाने व उपज का उचित मूल्य दिलाने में सहायक होंगे। इससे किसानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। मुख्यमंत्री ने किसानों के हित मे कृषि विधेयक लाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर का धन्यवाद किया है।